Fastblitz 24

सिपाही आया माफिया के निशाने पर

 

देवरिया में तैनात सिपाही के घर पर चढ़कर की फायरिंग,धमकी भरा पत्र भी छोड़ा

जौनपुरकानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार पुलिस ही अब दहशतगर्दो के निशाने पर आ गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक सिपाही के पैतृक निवास पर चढ़कर न केवल धुआंधार फायरिंग की गई बल्कि बदमाश वहां एक चेतावनी भरा पत्र भी छोड़ गए हैं.। घटना बक्शा थाना क्षेत्र के रैदासपुर गांव में रविवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सिपाही के घर पर फायरिंग कर दहशत फैला दी। बदमाशों ने मौके पर एक धमकी भरा पत्र भी छोड़ा। इस घटना से परिजनों में भय का माहौल है। पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार, रैदासपुर निवासी अमर बहादुर यादव के घर पर रविवार रात करीब बारह बजे, जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने दरवाजे पर खड़ी क्रेटा कार और थार जीप पर भी फायरिंग की, जिनके निशान वाहनों पर मिले हैं। बदमाशों ने एक कागज पर देवरिया कोतवाली में तैनात सिपाही आनंद यादव उर्फ नंदू के नाम एक धमकी भरा पत्र भी छोड़ा, जिसमें लिखा था कि “अब परेशान किया तो किसी को भी गोली मार देंगे।” आनंद, अमर बहादुर के छोटे पुत्र हैं, जबकि उनके बड़े पुत्र अमित यादव गिट्टी-बालू का व्यवसाय और ठेकेदारी करते हैं।

पुलिस महकमें की एक कर्मचारी के घर पर हुई फायरिंग और चेतावनी कि पूरे मामले के पीछे किसी माफिया का हाथ है। चेतावनी पत्र में जो कुछ लिखा है वह यही बता रहा है.

ग्रामीणों के अनुसार, छह से सात राउंड फायरिंग की गई थी और पुलिस को मौके से छह खोखे बरामद हुए हैं। अमित यादव की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। उनका मानना है कि बदमाशों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए धमकी भरा पत्र छोड़ा होगा और किसी ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह फायरिंग की होगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love