सैनिकों और छात्र सैनिकों नें अमर शहीद का किया नमन
जौनपुर। समर से समृद्धि के तहत भारतीय सेना के द्वारा चलाए जा रहे साईकिल यात्रा में शामिल अधिकारियों एवं जवानों ने अमर शहीद आशुतोष यादव के शहीद स्मारक स्थल सुल्तानपुर बदलापुर पहुंच कर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया, साथ में सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज व पीजी कॉलेज के एन०सी०सी० कैडेट ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया । सेना के अधिकारी द्वारा साईकिल यात्रा के प्रतिभागियों एवं एन०सी०सी० कैडेट्स को अमर शहीद आशुतोष यादव के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ऐसे बहादुर सैनिक के बलिदान कभी बेकार नहीं जाते यही लोग हमारे देश की शान है, इनको अपना प्रेरणा श्रोत मानना चाहिए एवं सभी लोगों को बहादुर सैनिकों का सम्मान करना चाहिए, साथ में अधिकारियों ने शहीद की माता शीला देवी एवं परिवार के सदस्यों को सम्मानित कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर यूपी 96 एनसीसी बटालियन जौनपुर के कर्नल शंकर सिंह, नायक सूबेदार विजेंद्र सिंह, हवलदार बमबम कुमार, श्री लालजी यादव एडवोकेट, अशोक कुमार यादव, अभिषेक एवं परिवार के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे l