Fastblitz 24

साईकिल यात्रा कर पहुंचे शहीद स्मारक

 

 

 सैनिकों और छात्र सैनिकों नें अमर शहीद का किया नमन 

 

जौनपुरसमर से समृद्धि के तहत भारतीय सेना के द्वारा चलाए जा रहे साईकिल यात्रा में शामिल अधिकारियों एवं जवानों ने अमर शहीद आशुतोष यादव के शहीद स्मारक स्थल सुल्तानपुर बदलापुर पहुंच कर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया, साथ में सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज व पीजी कॉलेज के एन०सी०सी० कैडेट ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया । सेना के अधिकारी द्वारा साईकिल यात्रा के प्रतिभागियों एवं  एन०सी०सी० कैडेट्स को अमर शहीद आशुतोष यादव के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ऐसे बहादुर सैनिक के बलिदान कभी बेकार नहीं जाते यही लोग हमारे देश की शान है, इनको अपना प्रेरणा श्रोत मानना चाहिए एवं सभी लोगों को बहादुर सैनिकों का सम्मान करना चाहिए, साथ में अधिकारियों ने शहीद की माता शीला देवी एवं परिवार के सदस्यों को सम्मानित कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर यूपी 96 एनसीसी बटालियन जौनपुर के कर्नल शंकर सिंह, नायक सूबेदार विजेंद्र सिंह, हवलदार बमबम कुमार, श्री लालजी यादव एडवोकेट, अशोक कुमार यादव, अभिषेक एवं परिवार के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे l

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love