सुइथाकला: स्थानीय विकास खंड स्थित न्याय पंचायत समोधपुर के कम्मरपुर गांव में 11 जनवरी को मत्स्य जीवी सहकारी समिति की बैठक बुलाई गई है।
मत्स्य पालक अभिकरण के शाहिद जमाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में शामिल होने के लिए ग्राम सभा कम्मरपुर के सभी लाभार्थियों को सूचित कर दिया गया है।