Fastblitz 24

तमंचे के साथ रील बनाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

 

अब असलहा और जिन्दा कारतूस भी बरामद

जौनपुरतमंचे के साथ रियल बनाने वाली सनक एक युवक को भारी पड़ी. जफराबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर देशी तमंचे के साथ रील बनाकर वायरल करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सर्च’ के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना जफराबाद के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में ऑपरेशन सर्च और ऑपरेशन टू व्हीलर के दौरान यह गिरफ्तारी हुई।

 

 

उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय और उनके सहयोगी कर्मचारियों, हे.का. दुर्गेश पाण्डेय और हे.का. जितेंद्र यादव, द्वारा नावघाट तिराहे पर चेकिंग के दौरान, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक युवक को अवैध तमंचा लिए हुए देखा गया था। इस वायरल वीडियो के संबंध में, कबूलपुर बाजार से आरोपी दीपक पाल पुत्र दिनेश पाल, निवासी ग्राम हुसेपुर, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर, उम्र 22 वर्ष को एक देशी तमंचा (315 बोर) और एक जिंदा कारतूस (315 बोर) के साथ गिरफ्तार किया गया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love