अब असलहा और जिन्दा कारतूस भी बरामद
जौनपुर। तमंचे के साथ रियल बनाने वाली सनक एक युवक को भारी पड़ी. जफराबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर देशी तमंचे के साथ रील बनाकर वायरल करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सर्च’ के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना जफराबाद के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में ऑपरेशन सर्च और ऑपरेशन टू व्हीलर के दौरान यह गिरफ्तारी हुई।
उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय और उनके सहयोगी कर्मचारियों, हे.का. दुर्गेश पाण्डेय और हे.का. जितेंद्र यादव, द्वारा नावघाट तिराहे पर चेकिंग के दौरान, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक युवक को अवैध तमंचा लिए हुए देखा गया था। इस वायरल वीडियो के संबंध में, कबूलपुर बाजार से आरोपी दीपक पाल पुत्र दिनेश पाल, निवासी ग्राम हुसेपुर, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर, उम्र 22 वर्ष को एक देशी तमंचा (315 बोर) और एक जिंदा कारतूस (315 बोर) के साथ गिरफ्तार किया गया।