हमला कर किया आतंकित, 55,000 रुपये और मोबाइल लेकर पलाइत
जौनपुर. सुरेरी क्षेत्र में मंगलवार को एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक एजेंट से दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने एजेंट पर हमला कर 55,000 रुपये नकद और एक कीमती मोबाइल लूट लिया।
जानकारी के अनुसार, सोनाटा फाइनेंस कंपनी के एजेंट सुदीश कुमार मौर्या गांव से किस्त वसूल कर जैसे ही कोठिया की बारी चौराहे के पास पहुंचे, तभी पीछे से पल्सर और अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने एजेंट से पैसे का बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने एजेंट के साथ मारपीट भी की और असलहे की बट से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश 55,000 रुपये नकद और एक कीमती मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
घायल एजेंट ने राहगीर के मोबाइल से 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एजेंट को साथ लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस रास्ते से लुटेरे भागे, उसी रास्ते पर कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, बदमाश उनके सामने से निकल गए।
पीड़ित एजेंट सुदीश कुमार मौर्या ने सुरेरी पुलिस थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।