जौनपुर. कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिले में 9वीं से 12वीं तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में 7 जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
हालांकि, इस दौरान पूर्व निर्धारित प्रायोगिक या अन्य परीक्षाएं अपने तय समय पर ही होंगी। विद्यालयों में शिक्षक और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहकर अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे।
यह ध्यान देने योग्य है कि भीषण ठंड के कारण जिले में आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में पहले से ही 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश चल रहा है। अब 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को भी राहत दी गई है।
पिछले एक सप्ताह से जौनपुर भीषण शीतलहर की चपेट में है। मंगलवार की सुबह से चल रही ठंडी हवाओं ने ठंड और बढ़ा दी है, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और व्यापारिक गतिविधियां और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोग अपने घरों में हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं और बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। किसानों को गेहूं की सिंचाई करने और पालतू जानवरों को ठंड से बचाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।