Fastblitz 24

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, कबड्डी में मजडीहा और सबरहद ने जीता खिताब

 

शाहगंज: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग के तत्वावधान में शाहगंज ब्लॉक के सबरहद गाँव के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास वर्मा के संयोजन में आयोजित इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों और गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद ज़रूरी हैं।

प्रतियोगिता में विभिन्न खेल स्पर्धाएँ आयोजित की गईं, जिनमें कबड्डी, वॉलीबॉल और दौड़ प्रमुख थीं।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:

 

कबड्डी:

 

बालिका वर्ग: सबरहद विजेता

 

बालक वर्ग: मजडीहा विजेता

 

वॉलीबॉल:

 

विजेता: सबरहद

 

उपविजेता: मजडीहा

 

200 मीटर दौड़:

 

बालक वर्ग: नेहाल (प्रथम), अमन (द्वितीय), दीपक (तृतीय)

 

बालिका वर्ग: गरिमा (प्रथम), नेहा (द्वितीय), अन्नू (तृतीय)

 

400 मीटर दौड़:

 

बालक वर्ग: मनीष (प्रथम), दीपक (द्वितीय), सिकंदर (तृतीय)

 

बालिका वर्ग: नेहा (प्रथम), पूजा (द्वितीय), रूबी गौतम (तृतीय)

 

800 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): मो. मुशीर (प्रथम), मो. कैफ (द्वितीय), मनीष (तृतीय)

 

प्रतियोगिता के समापन पर, आगंतुक अतिथियों द्वारा सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। निर्णायक की भूमिका इफ्तियार खाँ, मो. रजा खाँ और राम मिलन ने निभाई।

बीईओ विकास वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एडीओ आईएसबी, टी.ए. शशिकांत, ग्राम सचिव, प्यारे लाल मौर्य, मदन लाल, आनंद यादव और बड़ी संख्या में क्षेत्र के खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love