Fastblitz 24

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जन जागरूकता अभियान

 

जौनपुर:जौनपुर में परिवहन विभाग द्वारा 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम जनता में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

 

इसी क्रम में, एक विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित किया गया और उन्हें सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने उन्हें भविष्य में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने, सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया।

यह अभियान परिवहन आयुक्त लखनऊ द्वारा प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयासों का एक हिस्सा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और मृतकों की संख्या को कम करना है।

 

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सत्येन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में यात्रीकर/मालकर अधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा इस अभियान का संचालन किया गया। इस अवसर पर परिवहन विभाग के सभी प्रवर्तन कर्मचारी उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love