जौनपुर:
कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति जौनपुर में बार चुनाव के लिए अधिवक्ता शैलेंद्र यादव ने “महामंत्री” पद पर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान अधिवक्ता समुदाय का भारी समर्थन देखने को मिला। कलेक्ट्रेट समिति के सैकड़ों अधिवक्ता उनके साथ उपस्थित रहे और हौसला बढ़ाते नजर आए।
उपस्थित अधिवक्ता:
शैलेंद्र यादव के नामांकन में वरिष्ठ अधिवक्ता श्वेताभ पांडे, नित्य प्रकाश पांडे, आनंद यादव, नवीन प्रजापति, अतुल प्रकाश यादव, विनय श्रीवास्तव, सुनील यादव, आशीष निषाद, जगदीश सोनकर, विष्णु गुप्ता, वरुण श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, जयप्रकाश गौतम, गुड्डू खान, राजेश मौर्य, रवी यादव, रामकृपाल यादव, आर्यन सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल हुए। सभी ने युवा अधिवक्ता के नेतृत्व में बदलाव और सुधार का समर्थन करने का संकल्प लिया।
शैलेंद्र यादव की प्राथमिकताएं:
मीडिया से बातचीत में शैलेंद्र यादव ने कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति में सुधार और विकास के लिए अपनी योजनाओं को साझा किया। उन्होंने कहा:
बार और बेंच के बीच सामंजस्य स्थापित करना।
युवा अधिवक्ताओं को 50% हिस्सेदारी सुनिश्चित करना।
सीनियर अधिवक्ताओं के लिए बेहतर बैठने की व्यवस्था।
प्रत्येक पंजीकृत अधिवक्ता को ₹10 लाख का मेडिक्लेम।
मरणोपरांत सहायता राशि ₹2 लाख से बढ़ाकर करना।
आकस्मिक दुर्घटना या इलाज के लिए ₹50,000 से ₹1 लाख तक का बार सहयोग।
अधिवक्ताओं और पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान को प्राथमिकता देना।
शैलेंद्र यादव ने अधिवक्ता और पत्रकार दोनों समुदायों के हितों की रक्षा के लिए अपने निरंतर प्रयास का वादा किया। उन्होंने कहा कि वे भ्रष्टाचार मिटाने और सभी के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।