Fastblitz 24

आवास लाभार्थियों का ईमानदारी से होगा चयन – पीयूष त्रिपाठी

 

 

जौनपुरबक्शा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पीयूष त्रिपाठी ने कहा है कि पात्र आवास लाभार्थियों का चयन पूरी ईमानदारी से किया जाएगा। उन्होंने यह बात बक्शा सभागार में आयोजित प्रधानों, सचिवों और मातहत कर्मियों की एक बैठक में कही।

बीडीओ त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार, कोई भी पात्र लाभार्थी आवास योजना से वंचित नहीं रहने पाएगा। शासन की मंशा है कि सभी बचे हुए पात्र लाभार्थियों को पक्का आवास मिले। उन्होंने बताया कि टीन शेड वालों को भी आवास का लाभ मिलेगा।

बीडीओ ने बताया कि पात्र लाभार्थी के चयन के लिए शासन द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार, सभी छत विहीन लाभार्थी जिनके पास पक्का घर नहीं है, उनका नाम सूची में डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वेयर लाभार्थी के वर्तमान रहने के स्थान पर सेल्फी लेकर फोटो अपलोड करेंगे। इसके साथ ही, लाभार्थी का आधार कार्ड, जॉब कार्ड और आमदनी का जरिया जैसी जानकारी भी अपलोड की जाएगी।

             उन्होंने स्पष्ट किया कि आवास के लिए पात्र लोगों के चयन के लिए जिले से नियुक्त सर्वेयर लाभार्थी के घर जाएंगे और ऑनलाइन डेटा सेव करेंगे। सर्वे किए जाने के बाद वेबसाइट पर डेटा नहीं डालने पर सर्वे मान्य नहीं होगा। बीडीओ ने यह भी चेतावनी दी कि अगर सर्वेयर द्वारा किसी लाभार्थी को पात्र बताने के बाद उसकी सूचना गलत पाई जाती है, तो सर्वेयर के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

 

ग्राम प्रधानों के लिए सूचना

 

बीडीओ ने ग्राम प्रधानों को जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी गांव में 500 आबादी तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं है, तो ग्राम प्रधान द्वारा सूचना देने के बाद शासन स्तर से प्राथमिकता के आधार पर उसे बनवाया जाएगा।

इस बैठक में एडीओ पंचायत राम सिंह यादव, एडीओ एजी अनुराग सिंह, एडीओ आईएसबी प्रदीप श्रीवास्तव, महेश तिवारी, प्रधान अरविंद सिंह, मनीलाल यादव, चंचल सिंह, गुड्डू, सुरेन्द्र यादव, राजेश कुमार, ज्योति यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love