कार बेकाबू होकर मैजिक से टकराई, सभी सुरक्षित
जौनपुर: जलालपुर थाना क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने एक चलती कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार सड़क किनारे खड़ी एक मैजिक वैन से जा टकराई। गनीमत रही कि कार और मैजिक में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
महोबा के रहने वाले कार चालक विवेक राजपूत अपनी निजी कार से बाबतपुर एयरपोर्ट से जौनपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही कार जलालपुर बाजार के पास पहुंची , पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी एक मैजिक वैन से जा टकराई।
मैजिक वैन में वाराणसी के खोजवां के रहने वाले चालक संतोष कुमार गुप्ता (35 वर्ष) और खलासी रमेश कुमार विश्वकर्मा (38 वर्ष) बैठे थे। ट्रक की टक्कर के बाद कार के मैजिक से टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन सभी लोग सुरक्षित रहे।
मैजिक वैन के चालक संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि वे लोग वाराणसी के खोजवां से मैजिक में साइन बोर्ड लादकर गौराबादशाहपुर जा रहे थे। इस घटना में “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय” वाली कहावत चरितार्थ हुई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इस दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार व मैजिक वैन को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात ट्रक चालक की तलाश जारी है।