जनपद से सटे आजमगढ़ में पल्हना चौकी पुलिस को अज्ञात युवक की तलाश, सूचना देने वाले को इनाम
जौनपुर: जनपद से सटे आजमगढ़ जिले के थाना देवगाँव के अंतर्गत आने वाली पल्हना चौकी पुलिस एक अज्ञात युवक की तलाश कर रही है। पुलिस ने इस युवक के बारे में जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है और साथ ही सूचना देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार, देवगाँव पुलिस ने युवक की पहचान स्थापित करने के लिए एक वीडियो भी जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि उन्हें इस युवक से किसी मामले में पूछताछ करनी है, जिसके लिए उसकी पहचान और ठिकाना जानना जरूरी है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी इस युवक के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे पल्हना चौकी पुलिस या थाना देवगाँव में संपर्क कर सकते हैं। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा ताकि उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।