Fastblitz 24

ऐसा कोई सगा नहीं जिसको #उसने ठगा नहीं…..

 जिगरी पाकिस्तान को चीन नें 350 नई ट्रेन बोगियां की जगह भेजा कबाड़, अब वापसी से भी इनकार

 

नई दिल्ली : चीन के उत्पादों की क्वालिटी को लेकर तरह-तरह के शिगुफे हैं. लेकिन एक बात तो निश्चित है इसमें धोखा जरूर मिलता है. ताजा मामला सामने आया है आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में। जिसको चीन से एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान ने चीन से 350 नई ट्रेन बोगियां खरीदी थीं, लेकिन जब ये बोगियां पाकिस्तान पहुंचीं तो पता चला कि वे पाकिस्तानी रेलवे ट्रैक पर चल ही नहीं सकतीं।

गलत बोगियों की आपूर्ति के आरोप 

पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों ने चीन से 350 बोगियों का ऑर्डर दिया था। जब ये बोगियां पाकिस्तान पहुंचीं, तो तकनीकी जाँच में पाया गया कि ये बोगियां पाकिस्तान के मौजूदा रेलवे ट्रैक के अनुरूप नहीं हैं। यानी, ये बोगियां पाकिस्तान की पटरियों पर चल ही नहीं सकतीं।

 

चीन का पल्ला झाड़ना 

इस गड़बड़ी के बाद पाकिस्तान ने चीन से संपर्क साधा और बोगियों को वापस लेने का अनुरोध किया। लेकिन चीन ने बोगियों को वापस लेने से साफ़ इनकार कर दिया है। चीन का कहना है कि उन्होंने वही बोगियां भेजी हैं जो पाकिस्तानी अधिकारियों ने परचेज ऑर्डर में लिखवाई थीं। चीन ने पाकिस्तान पर ही लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान को पहले यह देखना चाहिए था कि क्या उनके ट्रैक इन बोगियों के अनुकूल हैं या नहीं।

भारी आर्थिक नुकसान

इस पूरे मामले में पाकिस्तान को 349 मिलियन डॉलर (लगभग 2800 करोड़ रुपये) का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए यह ‘कोढ़ में खाज’ साबित हुआ है। एक तरफ़ पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ चीन से ख़रीदी गईं अनुपयोगी बोगियों ने उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज