जौनपुर: जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय द्वारा जारी उद्घोषणा के दो वांछित को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह सफलता मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
मुंगराबादशाहपुर थाने में दर्ज मुक़दमा संख्या 2802/99, धारा 7/16 PF एक्ट, स्टेट बनाम अमृतलाल से संबंधित दो अभियुक्त, प्रमोद कुमार पुत्र स्व. अमृतलाल और कृष्ण मोहन पुत्र स्व. अमृतलाल, लंबे समय से फरार चल रहे थे। न्यायालय द्वारा इनकी गिरफ्तारी और उद्घोषणा जारी की गई थी।
प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्तों की तलाश शुरू की गुरुवार को पुलिस टीम वांछित के घर पहुंची, जहाँ वे मौजूद मिले। पुलिस ने उन्हें न्यायालय के आदेश से अवगत कराया और नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया।