जौनपुर. लाइन बाजार थाना पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में वांछित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जाता है कि गत 13 नवंबर 2024 को लाइन बाजार थाने में मुक़दमा संख्या 589/24, धारा 64/351(3)/115(2) बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत दुष्कर्म का एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में सलमान शेख पुत्र हबीबुल्लाह, निवासी खडारी, थाना पवारा, वांछित था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह नें बताया कि पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए थे। गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी सीहीपुर अंडरपास के पास है। इस सूचना के आधार पर निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला, कांस्टेबल अजीत गौतम और कांस्टेबल चन्द्रशेखर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सलमान शेख को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।