Fastblitz 24

महाकुंभ के लिए 13 मेडिकल कैंपों का आयोजन

 

 

 मेला यात्रियों की सुविधा के लिए मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर और मीरगंज में हैँ तैयार 

 

जौनपुर: दिव्य भव्य महाकुंभ 2025 के मद्देनज़र, जौनपुर पुलिस के सहयोग से 11 जनवरी 2025 से श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। ये कैंप सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक और रात 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक, यानी 24 घंटे कार्यरत रहेंगे। कुंभ के दौरान स्वास्थ्य संबंधी किसी भी परेशानी का सामना करने वाले श्रद्धालु इन कैंपों में चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

 

मेडिकल कैंप

 

शिविर मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर और मीरगंज थाना परिसरों के अलावा चौकियों, तिराहों और चौराहों सहित कुल 13 स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक शिविर में चिकित्सा अधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी।

 

कैंप स्थलों के नाम:

 

1. थाना परिसर, मछलीशहर

2. सतहरिया पुलिस चौकी

3. कंट्रोल रूम, सीड़ा, थाना मुंगराबादशाहपुर

4. सरोखनपुर गेट, थाना मुंगराबादशाहपुर

5. थाना परिसर, मुंगराबादशाहपुर

6. तरहती मोड़, थाना मुंगराबादशाहपुर

7. होल्डिंग एरिया, हिंद इंटर कॉलेज, थाना मुंगराबादशाहपुर

8. इतहरा तिराहा, थाना मुंगराबादशाहपुर

9. गोधुवा तिराहा, थाना मुंगराबादशाहपुर

10. पूरऊपुर, थाना मुंगराबादशाहपुर

11. गोविंद दासपुर, थाना मुंगराबादशाहपुर

12. बभनियाव, थाना मीरगंज

13. जंघई चौकी, थाना मीरगंज

 

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। क्योंकि उन्हें इन कैंपों में आपातकालीन चिकित्सा सहायता उपलब्ध होगी। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का यह संयुक्त प्रयास श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज