जौनपुर:इस्लामी महीने रजब के 26 रजब (27 जनवरी) को मेराज उल नबी के मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक भव्य जलसा और जुलूस का आयोजन किया जाएगा। औलिया सीरत कमेटी के संरक्षक अनवारूल हक गुड्डू ने बताया कि जुलूस अपनी परंपरा के अनुसार सब्जी मंडी स्थित मस्जिद से शुरू होकर कोतवाली, चहारसू चौराहा, और किला होते हुए शाही अटाला मस्जिद पर समाप्त होगा। इसके बाद एक जलसे का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियां और परंपरा:
मेराज उल नबी के मौके पर पूरे शहर को सजाया जाएगा और आखिरी पैगंबर के इस ऐतिहासिक दिन पर खुशी मनाई जाएगी। जुलूस और जलसे में शहर के लोग पूरी धूमधाम से हिस्सा लेंगे।
बैठक में कमेटी का गठन:
इस सिलसिले में एक बैठक का आयोजन सब्जी मंडी स्थित पूर्व महासचिव शम्स तबरेज के घर पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कलाम-ए-इलाही से माज ने की और संचालन कमालुद्दीन अंसारी ने किया। अध्यक्षता अनवारूल हक गुड्डू ने की। बैठक में औलिया सीरत कमेटी का गठन किया गया।