Fastblitz 24

पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

 

जौनपुर:सुरेरी थाना पुलिस ने वारंटी अभियुक्त सोनू उर्फ झरखंडु उर्फ आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी वांछित और वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।  

 

सुरेरी थाना पुलिस ने माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय भदोही द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) के अनुपालन में यह कार्रवाई की। अभियुक्त सोनू उर्फ झरखंडु, निवासी ग्राम देहुआ, थाना सुरेरी, उम्र करीब 32 वर्ष, पर हत्या के प्रयास (धारा 307) समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस कार्रवाई:

थानाध्यक्ष सुनील वर्मा के नेतृत्व में कांस्टेबल सतीश चंद्र राजभर, कांस्टेबल इबरान अली, और कांस्टेबल रवि प्रकाश यादव की टीम ने अभियुक्त की तलाश शुरू की। शुक्रवार को टीम ने अभियुक्त को सुबह ग्राम देहुआ के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का बयान:

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार था और इस गिरफ्तारी से न्यायालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित हुआ है। अभियुक्त पर दर्ज सभी मामलों में विधिक कार्रवाई जारी है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज