Fastblitz 24

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ईंट भट्ठा मालिकों के साथ बैठक संपन्न, मिट्टी खुदाई और रॉयल्टी पर दिए निर्देश

जौनपुर:जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ईंट भट्ठा मालिकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने ईंट भट्ठा मालिकों को मिट्टी की खुदाई और रॉयल्टी जमा करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

 

बैठक के मुख्य बिंदु:

 

* **मिट्टी की खुदाई:** जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ईंट भट्ठों के लिए मिट्टी की खुदाई करते समय मेड़ से 2 फीट की दूरी अवश्य छोड़ी जाए। साथ ही, मिट्टी की खुदाई 3 फीट से अधिक गहरी नहीं होनी चाहिए।

* **रॉयल्टी जमा:** उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जिन ईंट भट्ठों की रॉयल्टी अभी तक जमा नहीं हुई है, वे अनिवार्य रूप से इसे जमा करा दें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

* **किसान रजिस्ट्री में सहयोग:** जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी ईंट भट्ठा मालिकों से अपील की कि वे किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री के बारे में जागरूक करें और उन्हें रजिस्ट्री कराने में सहयोग प्रदान करें।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love