जौनपुर: मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्राम कटाहित खास सागर निवासी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव स्व. अमर बहादुर गौतम के आकस्मिक निधन के बाद एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में समाजवादी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने पहुँचकर स्वर्गीय अमर बहादुर गौतम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया।
स्वर्गीय अमर बहादुर गौतम समाजवादी पार्टी में कई वर्षों से सक्रिय थे और विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी की सेवा कर रहे थे। उन्होंने मछलीशहर लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और दोनों सीटों पर अच्छे वोटों से सपा को मजबूत किया था।
मिठाई लाल भारती ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि समाजवादी पार्टी ने एक कर्मठ और समर्पित नेता को खो दिया है, जिससे पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा स्वर्गीय अमर बहादुर गौतम के परिवार के साथ खड़ी रहेगी और हर संभव सहायता प्रदान करती रहेगी।
समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव विजय शंकर बर्फी ने भी स्वर्गीय अमर बहादुर गौतम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर दीपचंद राम (वरिष्ठ सपा नेता), हरिनाथ यादव (वरिष्ठ सपा नेता), श्याम नारायण बिंद (जिला अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ), योगेंद्र यादव, डॉ. अमर बहादुर यादव (जिला पंचायत सदस्य), विजय बहादुर सरोज (जिला पंचायत सदस्य), विजय बहादुर मुन्ना (बाबा साहब वाहिनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), एसके सोनकर (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), शर्मिला यादव (जिला अध्यक्ष, महिला मोर्चा सपा), सूर्य भान यादव (विधानसभा अध्यक्ष), राजदेव पाल, संगीता यादव (पूर्व मंत्री), अखिलेश यादव, वैशाली मुले (महाराष्ट्र), रमेश सरोज (अधिवक्ता), बेचन कामरेड, पंकज कुमार, सिकंदर बहादुर, राजबहादुर यादव आदि सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्वर्गीय गौतम को श्रद्धांजलि अर्पित की।