जौनपुर: बरसठी थाना क्षेत्र के बनकट (मनापुर) गाँव में शुक्रवार शाम एक 72 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वृद्ध, काशीनाथ दुबे, घर से दो किलोमीटर दूर जरौना-जंघई रोड पर सड़क के बीच खून से लथपथ पाए गए। सूचना पर परिजन और पुलिस उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सड़क दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि परिजनों ने किसी साजिश के तहत हत्या कर दुर्घटना का रूप देने का आरोप लगाया है।
घटना का विवरण
बनकट (मनापुर) गाँव निवासी 72 वर्षीय काशीनाथ दुबे शुक्रवार को जौनपुर कचहरी गए थे। शाम को ट्रेन से जरौना स्टेशन पर उतरने के बाद रात 8 बजे के करीब उन्होंने घर पर फोन किया और साइकिल से घर के लिए निकले। जैसे ही वे सिरौली गाँव के विद्यालय से आगे अपने गाँव की सीमा पर पहुँचे, वे सड़क के बीच खून से लथपथ गिरे पाए गए। किसी ने सड़क पर गिरे होने की जानकारी परिजनों को दी। परिजन और पुलिस मौके पर पहुँचे और उन्हें सीएचसी ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृत काशीनाथ दुबे का एक हाथ टूटा हुआ था और सिर में पीछे की तरफ बुरी तरह चोट लगी थी। उनकी साइकिल कुछ दूरी पर सब्जी बंधी हुई खड़ी थी।
परिजनों का आरोप है कि अगर किसी गाड़ी से दुर्घटना होती तो साइकिल गिरी होती और शरीर पर सड़क पर घसीटने के निशान होते और कपड़े अस्त-व्यस्त होते, जो इस मामले में नहीं हैं। मृतक के पुत्र अशोक उर्फ बबलू ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना नहीं लग रही है, बल्कि किसी ने उनके साथ साजिश की है।
इस संबंध में, थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सड़क दुर्घटना लग रहा है, जिस पर दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों की आशंका पर हर पहलू की जाँच की जाएगी और अगर कुछ संदिग्ध पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।