Fastblitz 24

भोर में आग का तांडव, लाखों का नुकसान

 

 

दो भैंसों की मौत, एक गंभीर , आग बुझाने में गृहस्वामी भी झुलसे

 

         जौनपुरबक्सा थाना अंतर्गत नौपेड़वा क्षेत्र के गधासैनी गाँव में ओम प्रकाश यादव के घर पर रात्रि 3:00 बजे आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। इस अग्निकांड में दो भैंसों की मौत हो गई, जबकि एक भैंस बुरी तरह घायल हो गई है। भैंसों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी ओम प्रकाश यादव भी झुलस गए हैं, जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पीड़ित परिवार का कहना है कि रात्रि 3:00 बजे किसी ने जानबूझकर आग लगा दी, क्योंकि झोपड़ी में न तो बिजली का कनेक्शन था और न ही आग लगने का कोई और संभावित कारण था। इस अग्निकांड से परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। गाँव वालों और पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का कहना है कि आग लगाने से जानवरों को भी भारी क्षति पहुंची है। पीड़ित के बेटे रोशन यादव ने भी घटना की जानकारी दी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love