जौनपुर:जफराबाद थाना पुलिस ने एक त्वरित कार्रवाई करते हुए बहला-फुसलाकर एक लड़की को भगाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है और लड़की को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया है।
घटना का विवरण:
जफराबाद थाने में मुक़दमा संख्या 157/2024, धारा 137(2)/87/61(2) बीएनएस के तहत एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत थी। प्रभारी जयप्रकाश यादव के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक संजय कुमार और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त मैन उर्फ तुशाल उर्फ मयंक पुत्र जीतू बिन्द, निवासी इमलो पाण्डेयपट्टी, थाना जफराबाद, जौनपुर, उम्र करीब 18 वर्ष को हौज तिराहा से दोपहर 13:45 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लड़की को भी बरामद कर लिया और उसे सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया। अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।