Fastblitz 24

जफराबाद पुलिस ने गुमशुदा बालक को 3 घंटे के अंदर बरामद किया

जौनपुर: जफराबाद थाना पुलिस ने एक गुमशुदा बालक को त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 3 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली है।

 

मामले का विवरण

 

10 जनवरी 2025 को डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह पुत्र श्री शंकर सिंह, निवासी गंगौली, थाना केराकत, जनपद जौनपुर (वर्तमान पता: ग्राम जगदीशपुर चौराहा, थाना जफराबाद, जनपद जौनपुर) ने अपने 18 वर्षीय पुत्र प्रांजल सिंह उर्फ रीशू सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट जफराबाद थाने में दर्ज कराई थी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

 

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा-निर्देशन और सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री आयुष श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक धनुषधारी पाण्डेय और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 3 घंटे के अंदर गुमशुदा बालक को बरामद कर लिया और उसे उसके परिवारजनों को सौंप दिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love