Fastblitz 24

शिकायत पर हीला हवाली, पड़ जाती है पब्लिक को भारी 

 

 

 

 जमीनी विवाद को लेकर मारपीट और खूनी संघर्ष

 

 दोनों पक्षों से 15 गिरफ्तार 

 

जौनपुर: रास्ते की विवाद प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप और निर्णय देने में देरी और हिला हवाली कितनी भारी पड़ जाती है यह देखने को रविवार को उसे समय मिला जब थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहमद खाँ मण्डी में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद और बाउड्री वाल बनाने को लेकर मारपीट और खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान पुलिस को मौके पर पहुंचने पर दोनों पक्षों के बीच संघर्ष हो रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 अभियुक्तों को हिरासत में लिया।  

 

घटना का विवरण:

प्रथम पक्ष के शोमनाथ यादव पुत्र स्व0 रामदेव यादव, निवासी मोहल्ला अहमद खाँ मण्डी, थाना कोतवाली जौनपुर द्वारा दी गई तहरीर पर मु0अ0स0-11/2025 धारा 191(2), 109, 115(2), 324(4) बीएनएस के तहत 12 अभियुक्तों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया। दूसरी ओर, द्वितीय पक्ष के मनोज कुमार पुत्र स्व0 लाल बहादुर यादव, निवासी उमरपुर हरिबन्धनपुर, थाना कोतवाली जौनपुर द्वारा दी गई तहरीर पर मु0अ0स0-12/2025 धारा 191(2), 109, 352 बीएनएस के तहत 7 अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज