जौनपुर। मंगलवार को पडने वाले मकर संक्रांति त्यौहार के अवसर पर गोमती के तट पर एकत्र होने वालीस्नानर्थियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर रविवार को जिलाधिकारी श्री दिनेश चन्द्र और पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 कौस्तुभ ने गोमती नदी घाट का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। यह कदम मकर संक्रांति त्यौहार के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

Author: fastblitz24




