जौनपुर: अपराध की रोकथाम और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना जफराबाद पुलिस ने कजगांव में जमीनी विवाद के संबंध में तीन के खिलाफ निवारक कार्यवाही की।
थाना जफराबाद पुलिस टीम ने कजगांव में हुए आबादी के जमीनी विवाद में कब्जे को लेकर उभय पक्षों के बीच आमदा फसाद होने पर शांति भंग के दृष्टिगत कार्रवाई की।
इस दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों, जिनमें राजेश यादव पुत्र स्व0 श्रीपती यादव, निवासी कजगांव थाना जफराबाद, हूबलाल यादव पुत्र जद्दू यादव, निवासी कजगांव थाना जफराबाद, और सुदामा यादव पुत्र पांचू यादव, निवासी बिरछे थाना बक्शा, जौनपुर को गिरफ्तार किया।


Author: fastblitz24



