Fastblitz 24

युवा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर करे देश निर्माण में अपना योगदान – तबरेज आलम

 

जौनपुर: 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में फरीदुल हक मेमोरियल पी.जी. कॉलेज, तालीमाबाद, सबरहद, शाहगंज, जौनपुर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम ने स्वामी विवेकानंद के योगदान को याद करते हुए छात्रों से आह्वान किया कि वे उनके आदर्शों पर चलकर देश निर्माण में अपना योगदान प्रदान करें।  

देश निर्माण में योगदान का संकल्प:

डॉ. तबरेज आलम ने कहा कि “स्वामी विवेकानंद का सपना था कि आज का युवा जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहा है, वह अपने कार्यों के माध्यम से देश की तरक्की में योगदान दे।” उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, और बेहतर जीवन के क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलकर एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण करें। उनका मानना था कि यही स्वामी विवेकानंद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 

उन्होंने यह भी कहा कि जब हम अपने कार्यों में श्रेष्ठता प्राप्त करने का प्रयास करेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा। स्वामी विवेकानंद ने हमेशा यह संदेश दिया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का उद्देश्य देश की भलाई के लिए काम करना चाहिए, और यही विचार आज के युवाओं को अपनाना चाहिए।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज