Fastblitz 24

चोरी के समान के साथ ग्रामीणों में युवक को पड़कर किया था पुलिस के हवाले

 

पुलिस ने पूर्व में दर्ज चोरी की घटना का कर दिया खुलासा

आरोपित किसी अन्य घटना में खुलासा किसी अन्य घटना का क्षेत्र बना चर्चा का विषय

जौनपुर: वाह रे सुरेरी पुलिस,आए दिन अपने कारनामों को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली पुलिस अपने कार्यशैली को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई है। मामला सुरेरी थाना क्षेत्र का है जहां गत 29 दिसंबर को सुरेरी थाना क्षेत्र के रामपुर निष्फी गांव निवासी रमेश धीवर के निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़कर चोरों ने दो बैटरा,एक साइकिल सहित 50 किलो सरिया को गायब कर दिया था। जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा सुरेरी थाने पर दी गई थी, लेकिन सुरेरी पुलिस ने मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया था। वहीं पीड़ित परिजन चोरी गए सामानों की खोजबीन में लगे हुए थे, उन्हें कुछ दिनों पश्चात सूचना मिली की चोरी गए सामान रामपुर थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव निवासी एक युवक के घर पर है। तो पीड़ित परिजन काफी संख्या में उक्त घर पर पहुंचा और अपने सामान को वहां से बरामद कर लिया। सामान बरामद होते ही पीड़ित परिजन द्वारा घटना की सूचना सुरेरी पुलिस को दी गई।वही मौके पर पहुंची पुलिस चोरी के बैटरा के साथ गोलू सिंह पुत्र मनोज सिंह निवासी परमालपुर को अपने साथ थाने ले आई। गिरफ्त में आए युवक ने अपने गिरोह के अतुल कुमार सहित अन्य कई सक्रिय सदस्यों का नाम बताएं, जिसे सुरेरी पुलिस थाने पर ले आई और कई दिनों तक थाने पर बैठाए रखा। चर्चा है कि इस दौरान गिरफ्त में आए युवकों के परिजनों के साथ पुलिस की थाने पर कई दिनों तक पंचायत चलती रही। इस दौरान कई लोग थाने पर लाए गए और छोड़े गए। फिलहाल सुरेरी पुलिस ने सोमवार के सुबह छेरहटी पुलिया से गिरफ्त में लिए गए उक्त आरोपितो को ही गिरफ्तार करने का दावा करते हुए पूर्व में हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर में चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अपने ही हाथों अपनी पीठ थपथपाती नजर आ रही है। क्षेत्र में चर्चा है कि चोरी कहीं और हुई ग्रामीणों ने चोरी के समान के साथ आरोपित को पड़कर पुलिस हवाले कर दिया, पुलिस ने उक्त मामले में अभी तक मुकदमा भी दर्ज नहीं किया और इन आरोपितो को पूर्व में दर्ज चोरी की घटना में गिरफ्तार कर सफल अनावरण करने का दावा कर रही है। पुलिस की यह कार्य शैली क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पूर्व में हुई चोरी में आरोपित गिरफ्तार किए गए है, ग्रामीणों द्वारा चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर पुलिस को सौंपने के बारे में पूछने पर पुलिस ने चुप्पी साथ ली।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love