यादवेश क्रिकेट मेला के फाइनल में सोनानंदन क्लब से होगा मुकाबला
जौनपुर:यादवेश इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे यादवेश क्रिकेट मेला के 41वें संस्करण के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कांधापुर वारियर्स ने सारनाथ वाराणसी को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सारनाथ वाराणसी की टीम 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी। ओम वर्मा ने 16 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। कांधापुर के मिलन ने 3 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए। जवाब में कांधापुर की टीम ने 8 विकेट से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई। विशाल ने 34 रन की शानदार पारी खेली।
फाइनल का मुकाबला 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सोनानंदन क्लब बक्शा और कांधापुर वारियर्स के बीच खेला जाएगा।
आज के मुकाबले के मैन ऑफ द मैच मिलन रहे। मैच के अंपायर मो. अनीस और मनीष यादव थे। कमेंटेटर मंगल यादव और सौरभ यादव एवं स्कोरर सुंदरम थे। आज के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नन्हकू यादव, मनोज यादव (प्रधान, इंग्लिशिया बरईपार), डॉ. रवि सैनी, डॉ. अखिलेश सैनी और जितेंद्र सिंह जुगनू थे। आयोजक मंगल यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।