Fastblitz 24

शाहगंज में मिले लावारिस शव की हुई पहचान,

 खेतासराय के किराना व्यापारी किशन साहू के रूप में हुई शिनाख्त

जौनपुर:शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ मार्ग पर सड़क किनारे रविवार को मिले लावारिस शव की पहचान खेतासराय कस्बा के किराना व्यापारी किशन साहू के रूप में हुई है। मृतक के एक और छोटे भाई की पहले ही मौत हो चुकी है।

 

मृतक का परिवार खेतासराय के स्टेशन गली में स्थायी रूप से रहता है। मृतक के दो बच्चे, 10 वर्षीय रुद्र और सात वर्षीय सिद्धार्थ, भी हैं। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ शुरू हो गई हैं। फिलहाल मामला क्या है, यह तो पुलिस जाँच के बाद ही पता चलेगा।

घटना का विवरण:

रविवार को आजमगढ़ मार्ग स्थित कांशीराम आवास के समीप सड़क किनारे एक लावारिस युवक का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त खेतासराय के स्टेशन गली निवासी किशन साहू उर्फ कृष्णा पुत्र स्वर्गीय राम जतन साहू के रूप में हुई। मृतक शाहगंज कैसे और किन परिस्थितियों में पहुँचा, यह परिजनों के लिए एक पहेली बना हुआ है।

 

मृतक की नगर पंचायत खेतासराय के मुख्य मार्ग पर मच्छुरहट्टा के पास किराना की दुकान है। मृतक रविवार को सुबह 11 बजे अपने छोटे बेटे से पाँच मिनट में लौटने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन जब वह नहीं लौटा तो परिवार वालों को चिंता हुई। उधर, लावारिस लाश मिलने की खबर पर जब परिवार वाले घटनास्थल पर गए, तो उन्होंने उसके कपड़े, चप्पल और अन्य सामानों से उसकी पहचान की।

 

शाहगंज कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव मिला, जिसके बाद घर पर कोहराम मच गया। महिलाओं और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक किशन साहू के छोटे भाई लवकुश साहू की पिछले वर्ष बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। पाँच भाइयों में से अब तीन भाई ही बचे हैं।

 

देर शाम जौनपुर के रामघाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज