जौनपुर: बरसठी थाना पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में थाना बरसठी पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक बरसठी श्री राजेश यादव के नेतृत्व में निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार यादव और उनकी टीम द्वारा 11 जनवरी 2025 को खंड शिक्षा अधिकारी बरसठी के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी हुए कंप्यूटर उपकरण और 26 दिसंबर 2024 को केशव प्रसाद मिश्रा पुत्र कमला शंकर मिश्रा, ग्राम सरसरा, थाना बरसठी, जौनपुर के पंपिंग सेट का स्टेबलाइजर चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।