जौनपुर:जौनपुर के खुटहन थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी की 6 मोटरसाइकिलों के साथ 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में थाना खुटहन पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर रसूलपुर स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिलों और तीन अभियुक्तों को 14 जनवरी 2025 को रात करीब 1:30 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिलों के नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेचने की फिराक में थे। मौके से तीन अन्य अभियुक्त फरार हो गए।
श्री अजीत सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी शाहगंज की बाईट।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना खुटहन में मुक़दमा संख्या 15/2025, धारा 317(2), 317(5), 336(3), 340 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।