जौनपुर: मछलीशहर थाना पुलिस ने चोरी के मामलों में वांछित दो अभियुक्तों को चोरी के माल और नकद रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मछलीशहर श्री त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 14 जनवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को दाउदपुर मोड़ के पास से सुबह करीब 6:10 बजे गिरफ्तार किया।