जौनपुर-प्रयागराज बॉर्डर पर ड्रोन से निगरानी
जौनपुर: 14 जनवरी 2025 को “दिव्य भव्य डिजिटल महाकुंभ-2025” को सकुशल और सुरक्षित संपन्न कराने के उद्देश्य से जौनपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी मछलीशहर श्री परमानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण में जनपद के प्रयागराज-जौनपुर बॉर्डर पर एंट्री पॉइंट्स, अंतरजनपदीय बैरियरों और मुंगराबादशाहपुर रेलवे क्रॉसिंग पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है।