निजी क्षेत्र की कंपनियों में मिलेंगे रोजगार के अवसर
जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आगामी 17 जनवरी को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर कैम्पस में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियाँ प्रतिभाग करेंगी। रोजगार मेला उन अभ्यर्थियों के लिए है जिनकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई और स्नातक है और जिनकी आयुसीमा 18 से 35 वर्ष के बीच है।
मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी अपनी योग्यतानुसार विभिन्न पदों पर साक्षात्कार देकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। जिला सेवायोजन कार्यालय ने सभी इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं।