जौनपुर। वाराणसी-अयोध्या रेल खंड पर बुधवार सुबह खेतासराय स्टेशन से गुजरते समय गेटमैन की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन के पहिए में चिंगारी निकलते देख गेटमैन ने तुरंत ट्रेन को रुकवाया, जिसके बाद पता चला कि पहिए में लोहे की सरिया फंसी हुई थी।
जानकारी के अनुसार, 4113 अप वाराणसी अयोध्या पैसेंजर ट्रेन बुधवार को सुबह करीब 6 बजे खेतासराय स्टेशन से गुजर रही थी। उसी समय रेलवे क्रासिंग के गेटमैन ने ट्रेन के पहिए में चिंगारी निकलते देख ट्रेन को रुकवाया। मौके पर पहुंचकर रेलकर्मियों ने जांच की तो पाया कि पहिए में सरिया का टुकड़ा फंसा हुआ था।
रेलकर्मियों ने तुरंत सरिया का टुकड़ा निकाल कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। वहीं, आरपीएफ प्रभारी सुनील दिवाकर ने बताया कि उन्हें ट्रेन के कैटल तार के गिट्टी से टकराने की सूचना मिली थी, लेकिन ट्रैक पर सरिया मिलने जैसी कोई घटना नहीं पाई गई। इस घटना से गेटमैन की सतर्कता और रेलवे कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।