Fastblitz 24

जनपद की पहली ‘नेकी की दीवार’ का हुआ शुभारंभ

 

जौनपुर। वाराणसी-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के चंदवक बाजार स्थित डोभी ब्लॉक के पास क्षेत्रीय विकास एवं कल्याण समिति द्वारा एक अनोखी पहल की गई। समिति ने गरीबों, अनाथों और असहायों की मदद के उद्देश्य से ‘नेकी की दीवार’ की स्थापना की। इस ‘नेकी की दीवार’ का शुभारंभ बुधवार को सूर्यनाथ सिंह ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन के दौरान क्षेत्र के दानवीरों ने साड़ी, जूते, जैकेट, लोवर और बच्चों के कपड़े दान किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गरीब और असहाय महिला-पुरुष उपस्थित रहे, जिन्हें ठंडी से राहत पाने के लिए गर्म कपड़े मिले। “नेकी की दीवार” के तहत जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी और संतोष देखा गया। सभी ने इस पहल की सराहना की और आयोजकों को आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में किसान नेता अजीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘नेकी की दीवार’ की स्थापना गरीबों, विकलांगों, बुजुर्गों और बेसहारा लोगों की मदद के लिए की गई है। यह पहल समाज में प्यार और सहानुभूति फैलाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि गरीबों और असहायों की मदद से बढ़कर कोई पूजा नहीं होती। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से अपील की कि वे आगे बढ़कर इस पुनीत कार्य में योगदान दें और जरूरतमंदों की मदद करें।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने ‘नेकी की दीवार’ के संस्थापक किसान नेता अजीत सिंह की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल जनपद में एक मिसाल कायम करेगी और गरीब-असहाय परिवारों के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगी।इस अवसर पर अरविंद पांडेय, सुजीत सिंह, रोहित सिंह, डॉ. अवनीश सिंह, सर्वेश चंद, जयकेश भास्कर, श्याम बहादुर, लालजी बरनवाल, रामभरत गुप्ता, हरि गुप्ता और ठाकुर प्रसाद सहित तमाम क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love