Fastblitz 24

रामपुर में शांति भंग करने के आरोप में चार गिरफ्तार

जौनपुर: जौनपुर के रामपुर थाना पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन तथा थानाध्यक्ष रामपुर के नेतृत्व में थाना रामपुर पुलिस टीम ने एक-दूसरे पर चोरी का आरोप-प्रत्यारोप लगाकर वाद-विवाद करते हुए उत्तेजित होकर आमदा फौजदारी होने के संबंध में 15 जनवरी 2025 को चार व्यक्तियों को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत धारा 170 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में पुलिस हिरासत में लिया और चालान धारा 170/126/135 बीएनएसएस में संबंधित न्यायालय भेजा जा रहा है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love