Fastblitz 24

जूनियर इंजीनियरों ने निलंबन वापसी के लिए दिया धरना

जौनपुर: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की जनपद शाखा ने अवर अभियंता अभिषेक केसरवानी के निलंबन को अन्यायपूर्ण बताते हुए बुधवार को अधीक्षण अभियंता विन विद्युत मंडल-द्वितीय के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया |

वक्ताओं ने बताया कि अवर अभियंता अभिषेक केसरवानी को लगभग एक महीने पहले मुंगरा बादशाहपुर और तरहटी में कार्यभार सौंपा गया था। वहां उपभोक्ताओं की संख्या मानक से अधिक होने और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध न होने के बावजूद, उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण *एकमुश्त समाधान योजना* को सफल बनाने के लिए ईमानदारी और निष्ठा से कार्य किया।

 

इसके बावजूद, संबंधित अधिशासी अभियंता ने द्वेष भावना और पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर अन्यायपूर्ण निलंबन की कार्रवाई की गई।   

संगठन ने इस निलंबन को वापस लेने की मांग करते हुए 12 जनवरी 2025 को अधीक्षण अभियंता को नोटिस सौंपा था। बुधवार को धरने के दौरान सभी अवर अभियंताओं और प्रोन्नत अभियंताओं ने शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई।

धरने के दौरान जनपद अध्यक्ष विपिन गुप्ता, उपाध्यक्ष शंकर पोल, प्रचार सचिव आशीष पटेल, ई. आशीष आद्या, जानीश यादव, हरिकेश, ई. संजय लाल प्रजापति और ई. अरविंद कुमार पटेल समेत कई अन्य अभियंता उपस्थित रहे।

धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने अवर अभियंता के निलंबन को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की और कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love