Fastblitz 24

पुलिस को देख युवक को छोड़कर भागे अपहर्ता

        जौनपुर। मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर स्थित गौरव सिटी सेंटर के सामने बुधवार को लगभग 1:30 बजे टाटा पिकअप से पहुंचे आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक का मारपीट कर अपहरण कर लिया। पुलिस के दबाव के चलते बदमाश युवक को चोरारी बाजार में छोड़कर भाग गए

         जानकारी के अनुसार, रानीपुर गांव निवासी नीरज विश्वकर्मा (25) पुत्र कल्लू बुधवार को विद्युत उपकेंद्र मड़ियाहूं के पास मौजूद था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब पिकअप सवार बदमाशों ने नीरज को गाड़ी में बैठने के लिए कहा, तो वह भाग कर गौरव सिटी सेंटर के सामने एक दुकान में घुस गया। बदमाशों ने दुकान में घुसकर नीरज के ऊपर कंबल डालकर उसकी पिटाई करते हुए उसे पिकअप में लाद लिया और शिवपुर बाईपास होते हुए भाग गए।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस के दबाव को देखकर बदमाशों ने युवक को चोरारी बाजार के पास छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने टाटा पिकअप को बरामद कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि अपहरण और मारपीट के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love