जौनपुर। जौनपुर-औड़िहार रेलवे ट्रैक पर धर्मापुर के राजेपुर गांव के पास मंगलवार रात मऊ आनंदविहार सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। शव की पहचान मटरू (40), पुत्र संपत, निवासी अनुसूचित बस्ती राजेपुर के रूप में हुई।
ग्रामीणों ने सुबह खेत की तरफ जाते समय शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मटरू रात में खेतों की तरफ गया था और संभवतः रेलवे ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
सूचना मिलने पर गौराबादशाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।