जौनपुर : सिकरारा थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर में बीती 6 जनवरी को जमीनी विवाद को लेकर दबंग पड़ोसियों द्वारा लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी और हँसिया से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल वृद्ध लोलारक नाथ गौतम (60 वर्ष) की बुधवार सुबह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
6 जनवरी को जमीनी विवाद के चलते दबंग पड़ोसियों ने लोलारक नाथ गौतम और उनके परिवार पर हमला कर दिया था। इस हमले में लोलारक नाथ गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर पहुँची सिकरारा पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहाँ से लोलारक नाथ गौतम को बीएचयू रेफर कर दिया गया था। बीएचयू में उनकी नाज़ुक हालत को देखते हुए उन्हें वापस जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ आज, बुधवार की सुबह लगभग 9:30 बजे उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
जैसे ही परिजनों को लोलारक नाथ गौतम की मृत्यु की सूचना मिली, उन्होंने जिला अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।