लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने पर ही जनवरी माह का वेतन मिलेगा। डीजीपी मुख्यालय ने इस संबंध में सख्त आदेश जारी किया है।
डीजीपी मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बुधवार (15 जनवरी) तक मानव संपदा पोर्टल पर 2024 में अर्जित अपनी सभी चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा देने का आदेश दिया है। मुख्यालय ने बेहद कम संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा ब्यौरा देने पर नाराज़गी जताई है और चेतावनी दी है कि जिन पुलिसकर्मियों ने तय सीमा तक अपनी चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज नहीं किया, उनके ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे पुलिसकर्मियों का जनवरी माह का वेतन रोक दिया जाएगा।