जौनपुर: मछलीशहर से जिला पंचायत सदस्य डॉ. अमर बहादुर यादव ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक 22 जनवरी, बुधवार को लखनऊ के दारुल शिफा के ए ब्लॉक में आयोजित की जाएगी।
डॉ. अमर बहादुर यादव ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत सदस्य अपनी वित्तीय और प्रशासकीय मांगों को लेकर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, मंत्री पंचायती राज, उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों, विधानसभा में नेता विरोधी दल, विधान परिषद में नेता विरोधी दल तथा प्रदेश के अधिकांश विधान परिषद सदस्यों, विधायकों और लोकसभा सदस्यों से अपनी सात सूत्री मांगों के लिए निवेदन कर चुके हैं। लेकिन अभी तक सरकार और शासन द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की गई है।
![](https://www.fastblitz24.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230921-WA0010.jpg)
अमर बहादुर ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य 50,000 जनता के प्रतिनिधि होते हैं, जिन्हें जनता ‘मिनी विधायक’ के रूप में देखती है। लेकिन जिला पंचायत सदस्यों के पास अपने क्षेत्र के विकास के लिए कोई निधि नहीं होती, जिसके कारण वे जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाते। चुनाव के समय जनता उन्हें यह कहकर नकार देती है कि वे जन प्रतिनिधि होकर भी जनता की माँग पर विकास कार्य नहीं करा पाए।
इसी मामले को लेकर पूरे प्रदेश के जिला पंचायत सदस्य 22 जनवरी, 2025 को लखनऊ के दारुल शिफा के कॉमन हॉल के ए ब्लॉक में एकत्रित होकर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।
![fastblitz24](https://secure.gravatar.com/avatar/67838e5fe1f7b6ee91b570f172cd906b?s=96&r=g&d=https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: fastblitz24
![Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)