जौनपुर :जौनपुर के बरसठी थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों, वांछित/वारंटियों तथा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा-निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक बरसठी श्री राजेश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मंजीत कुमार (अपनी टीम के साथ) द्वारा 2 मई 2024 को ग्राम पल्टूपुर में हुई हत्या के मामले में 25,000 रुपये का इनामी/वांछित अभियुक्त राजनाथ यादव (पुत्र केशनाथ यादव, निवासी पल्टूपुर, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर) को मुंबई, महाराष्ट्र के पते – बिल्डिंग नंबर 3, रूम नंबर 303, न्यू हिल नर्वे पार्क, गोविल नगर – से संबंधित अंबरनाथ थाना (मुंबई, महाराष्ट्र) से प्राप्त सहयोगार्थ पुलिस बल की सहायता से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।