जौनपुर: सिकरारा थाना पुलिस ने एक बाल अपचारी अभियुक्त सहित कुल छह वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी (सदर) के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिकरारा पुलिस द्वारा आज दिनांक 16 जनवरी 2025 को मुक़दमा संख्या 006/25, धारा 191(2)/115(2)/351(2)/352/324(4)/333/110/105 बीएनएस, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर से संबंधित वांछित अभियुक्तगण व बाल अपचारी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।