Fastblitz 24

पुलिस द्वारा तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ शातिर  गिरफ्तार

जौनपुर:लाइन बाजार थाना पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व क्षेत्राधिकारी (नगर) के पर्यवेक्षण एवं दिशा-निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह (थाना लाइन बाजार, जौनपुर) के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक जयदीप (अपनी टीम – कांस्टेबल दीपक मौर्या और कांस्टेबल दीपक कुमार के साथ) चेकिंग के दौरान कन्हईपुर रेलवे क्रॉसिंग से 15 जनवरी 2025 को रात करीब 11:35 बजे अभियुक्त राकेश यादव (पुत्र कैलाश यादव, निवासी जफरपुर, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर) को एक अवैध तमंचा (.315 बोर) और 1 जिंदा कारतूस (.315 बोर) के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना लाइन बाजार में मुक़दमा संख्या 26/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love