जौनपुर :बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गाँव स्थित तिराहे पर वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर गुरुवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
मृतकों की पहचान प्रतापगढ़ के अमरगढ़ करौदहा निवासी 25 वर्षीय ऋषभ उपाध्याय (पुत्र स्व. अशोक उपाध्याय) और 28 वर्षीय अनुराग उपाध्याय (पुत्र रामअनुज) के रूप में हुई है। तीसरा युवक, 23 वर्षीय निन्हू (पुत्र माताफेर), गंभीर रूप से घायल है और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
तीनों युवक एक बाइक (यूपी 72 बीआर 1511) पर सवार होकर किसी काम से जौनपुर आए थे। हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के पास कुल्हनामऊ तिराहे पर एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस (यूपी 43 टी 7228) से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बस के अगले हिस्से में जा घुसी।