Fastblitz 24

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पीएम-उषा प्रोजेक्ट की समीक्षा, निगरानी समिति गठित

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में पीएम-उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) प्रोजेक्ट के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्यों के साथ वित्त अधिकारी और कुलसचिव ने भी भाग लिया। बैठक में प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा करते हुए कुलाधिपति एवं राज्यपाल के निर्देशानुसार, प्रस्तावित निर्माण कार्यों की समयबद्ध निगरानी के लिए एक निगरानी समिति के गठन का निर्णय लिया गया।

सह-समन्वयक डॉ. धीरेन्द्र चौधरी ने प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्रय की वर्तमान स्थिति से बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को अवगत कराया। प्रोजेक्ट समन्वयक प्रो. गिरिधर मिश्र ने कुलाधिपति की अध्यक्षता में शासन के साथ हुई ऑनलाइन बैठक के निर्देशों को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के समक्ष प्रस्तुत किया और यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी भुगतान SNA स्पर्श के माध्यम से सीधे किए जाएँगे।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने बैठक में प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की और प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि जेम शासनादेश के तहत जेम पोर्टल के माध्यम से सभी उपकरणों की खरीद की जाए।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love